रांची (TNP Desk) : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विजय हांसदा को एक बार फिर राजमहल से प्रत्याशी बनाया है. वे तीसरी बार झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में वे राजमहल से सांसद हैं. उनका सामना भाजपा उम्मीदवार ताला मरांडी से होगा. 2014 में कांग्रेस के साथ गठबंधन में झामुमो की टिकट से विजय हांसदा चुनाव लड़े थे और पहली बार सांसद बने. वे 31 साल की उम्र में राजमहल से संसद पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव के लिए जेएमएम ने 9 अप्रैल को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी.
बता दें कि बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने राजमहल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. अगर लोबिन राजमहल के मैदान में उतरेंगे तो आने वाले चुनाव में मुकाबला कांटे का होगा.
विजय हांसदा का सियासी सफर
झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा का जन्म 27 अक्टूबर 1982 को बरहरवा के कालीतल्ला में हुआ. 41 साल के विजय हांसदा पूर्व कांग्रेस सांसद और पूर्व कांग्रेस झारखंड प्रदेश अध्यक्ष स्व. थॉमस हांसदा के बेटे हैं. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई साहेबगंज में संत जेवियर स्कूल से की. इसके बाद इंटर की पढ़ाई कोलकाता में संत जेवियर स्कूल से की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजनीति में 2009 में कदम रखा. चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले 2014 में वह झामुमो में शामिल हो गए. 2014 में झामुमो के टिकट पर राजमहल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़े. उस वक्त पूरे देश में मोदी लहर थे. उसके बावजूद विजय हांसदा ने हेमलाल मुर्मू को हराने में कामयाब रहे. 2019 लोकसभा चुनाव में जेएमएम ने दूसरी बार उन्हें राजमहल से प्रत्याशी बनाया. विजय हांसदा लगातार दूसरी बार मोदी लहर में अपनी जीत सुनश्चित करने में कामयाब रहे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को 99,195 मतों से हराया. झामुमो प्रत्याशी को 507,830 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू को 408,217 मत प्राप्त हुए. विजय हांसदा के बारे में कहा जाता है कि वह आदिवासी और मुस्लिम वोटरों के ध्रुवीकरण के माहिर खिलाड़ी हैं. इसी ध्रुवीकरण की राजनीति की बदौलत वह अप्रत्याशित जीत दर्ज करने में कामयाब हुए.
करोड़पति हैं झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा
राजमहल से झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा करोड़पति हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,29,19,555 रुपए है. कुल देनदारी करीब 27 लाख रुपए हैं. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उन्हें भारत और विदेश में यात्रा करना ज्यादा पसंद है.
मतदाता और सामाजिक तानाबना
2019 के डाटा के मुताबिक राजमहल लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख 10 लाख 47 हजार 657 है. कुल आबादी की बात करें तो यहां की आबादी 22 लाख 96 हजार 597 है. यहां की लगभग 90 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, वहीं 10 प्रतिशत आबादी शहर में बसा हुआ है. जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर एससी समुदाय की आबादी 4.67 प्रतिशत है और एसटी समुदाय की आबादी करीब 37 प्रतिशत है. इस क्षेत्र में बेरोजगारी, किसानों की समस्या, महंगाई, भ्रष्टाचार मुख्य समस्या है. अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा और भाजपा उम्मीदवार ताला मरांडी में जीत का सेहरा कौन बांधता है.