रांची (RANCHI) : लोकसभा चुनाव का सरगर्मी तेज हो गयी है. चुनावी दंगल में हर कोई प्रत्याशी अपनी ताल ठोक रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान कल होगा. पहले चरण का चुनावी शोर भी थम गया है. कल होने वाले मतदान से पहले बड़े-बड़े दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. वहीं झारखंड में 13 मई को पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए झारखंड के विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क और जनसभा कर रहे हैं.
झारखंड में इंडिया गठबंधन ने 14 में से 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. बांकी दो सीटों पर अभी नहीं हुई है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने सात में छह सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. वहीं एक सीट रांची पर मंथन चल रहा है. केंद्रीय नेतृत्व अभी भी उलझन में हैं. क्योंकि कांग्रेस ने धनबाद से ददई दुबे और गोड्डा से फुरकान अंसारी को उम्र का हवाला देकर टिकट नहीं दिया. यही पेंच रांची में सुबोधकांत सहाय के साथ फंस गया. ऐसे में सुबोधकांत सहाय को टिकट मिलना आसान नहीं है. जिसकी जानकारी पार्टी ने उन्हें दे दी है.
सुबोधकांत सहाय ने आलाकमान के पास बेटी का नाम किया आगे
इसके बाद सुबोधकांत सहाय ने अपनी बेटी यशस्विनी सहाय का नाम आगे बढ़ाया है. आलाकमान के पास यशस्विनी सहाय का बायोडाटा भी भेज दिया गया है. जिस पर कांग्रेस आलाकमान मंथन भी कर रहा है. वहीं बन्ना गुप्ता के नाम पर भी चर्चा चल रही है. बताया जाता है कि पहले बेटी के पक्ष में सुबोधकांत सहाय नहीं थे, लेकिन जब उम्र की अड़चन आया तब उन्होंने बेटी यशस्विनी सहाय के नाम को आगे किया. अगर कांग्रेस आलाकमान ने यशस्विनी सहाय के नाम पर मुहर लगाती है तो कांग्रेस कोटे से तीसरा महिला उम्मीदवार होगी.
यशस्विनी सहाय के आने से रोमांचक होगा मुकाबला
बता दें कि रांची लोकसभा चुनाव क्षेत्र से अब तक कोई भी महिला संसद नहीं पहुंच पायी है. 1952 से लेकर 2019 तक के हुए चुनाव में रांची क्षेत्र से एक भी महिला सांसद नहीं बन पायी है. इस बार रांची लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया है. अगर इनके सामने कांग्रेस यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारती है तो मुकाबला कांटे का हो जायेगा. क्योंकि रांची लोकसभा क्षेत्र में पुरुष के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. यानि आधी आबादी वोटर पुरुष मतदाता पर भारी है. पुरुष 9,12,800 वोटर, महिला मतदाताओं की संख्या 10,03,106 हैं. थर्ड जेंडर के मतदाता 53 हैं. वहीं चुनाव में यशस्विनी सहाय बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को हराने में कामयाब हो जाती हैं तो वो रांची से पहली महिला होंगी जो संसद पहुंच पायेंगी. अब ये कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर करता है कि पार्टी किसे प्रत्याशी बनाती है.