रांची (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुट गई. चुनाव घोषणा पत्र भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें कई लोक-लुभावने वादे किये जाएंगे. इस बार के चुनाव में महिलाएं किस आधार पर वोट करेंगी, इसको लेकर भी चुनावी रणनीतिकार जुट गए हैं. महिलाओं को क्या चाहिए उसका भी ख्याल रख तैयारी की जा रही है. हालांकि ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि किस पार्टी ने घोषण पत्र में आधी आबादी के लिए क्या वादा किया.
अगर हम खूंटी लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां मुख्य टक्कर बीजेपी और कांग्रेस में होगी. बीजेपी से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से कालीचरण मुंडा दो-दो हाथ करेंगे. इसमें जीत किसकी होगी और हार किसकी, ये तो आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. पिछली चुनाव की बात करेंगे तो कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी. अर्जुन मुंडा करीब 1400 वोटों से विजयी हुए थे. उस चुनाव में भी महिलाओं की भूमिका अहम थी और इस बार भी इनकी भूमिका अहम होगी. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है.
करीब 23113 अधिक है महिला मतदाताओं की संख्या
वर्तमान आंकड़ों के अनुसार खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 लाख 10 हजार 445 मतदाता हैं. जिसमें महिला मतदाता 66 हजार 776 और पुरुष वोटर 6 लाख 43 हजार 663 हैं. यानि कि पुरुषों के मुकाबले आधी आबादी की संख्या ज्यादा है. महिला मतदाताओं की संख्या करीब 23113 अधिक है, जो किसी भी प्रत्याशी को हराने या जीताने में इस बार अहम भूमिका निभाएगा.
बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आता है, जिसमें खूंटी, तोरपा, तमाड़, खरसावां, सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में महिलाओं को रिझाने का प्रत्याशियों के द्वारा किया जायेगा.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी आबादी
अगर हम खूंटी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल मतदाता 223658 है. यहां पर महिला मतदाता 114884 है और पुरुष वोटरों की संख्या 108771 है. तोरपा विधानसभा में कुल मतदाता 197609 है, जिसमें 100487 महिला मतदाता है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 97122 है. इसी प्रकार तमाड़ विधानसभा में कुल 215101 मतदाता है जिसमें महिला वोटरों की संख्या 107743 है जबकि पुरुष मतदाताआं की संख्या 107358 है. वहीं सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल मतदाता 241864 है, जिसमें 124800 महिला और 117063 पुरुष मतदाता है. कोलेबिरा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 210300 है. जिसमें 107287 महिला और 103013 पुरुष वोटर है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 221913 मतदाता है जिसमें महिलाओं का 111575 और पुरुषों का 110336 वोटर है.