रांची(RANCHI): भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान कम हो रहा है लेकिन झारखंड राज्य में हालत ऐसे बने हुए हैं कि यहां का राजनीतिक पारा उबाल पर है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें तो ईडी के तीन अधिकारी दिल्ली से रांची पहुंचे हैं. उनके पास 200 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी सीएम को ऐसे तलब किया गया है क्या इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.
झारखंड के पहले सीएम जिन्हें कुर्सी में रहते ईडी ने किया समन
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड राज्य के पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें बतौर मुख्यमंत्री रहते ईडी कार्यालय में पेशी के लिए बुलाया गया है. बता दें कि सीएम को अवैध खनन घोटाले में केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दूसरी बार समन भेजा था. जिसके बाद आज यानी 17 नवंबर को हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय पहुंचे. इस समन के साथ ही ईडी द्वारा समन पाने वाले राज्य के पहले निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन बन गए हैं. इससे पहले झारखंड के किसी भी सीएम को ईडी ने तलब नहीं किया है. वहीं, समन के बाद ईडी कार्यालय में पेश होने का भी रिकार्ड इन्हीं के नाम पर दर्ज हो गया.
मधु कोड़ा भी गए हैं ईडी कार्यालय लेकिन...
बता दें कि झारखंड में हुआ कोयला घोटाला देश को आज भी याद है. इस घोटाले में राज्य के पूर्व सीएम मधू कोड़ा मुख्य आरोपी थे. उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. लेकिन, उतने बड़े कोयला घोटाले में भी सीएम रहते उन्हें ईडी ने तलब नहीं किया था. लेकिन, सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने तलब किया है और आज उनकी पेशी भी है.
विरोध में झामुमो का महाजुटान
ईडी की समन के बाद ही जेएमएम के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. लेकिन आज जब हेमंत सोरेन को ईडी के समक्ष पेश होना था. तब काफी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता सीएम आवास से लेकर मोरहाबादी मैदान तक पहुंचे हुए हैं. हालांकि, जेएमएम ने साफ कहा है कि कार्यकर्ताओं को उन्होंने नहीं बुलाया है. बल्कि ये कार्यकर्ताओं का सीएम हेमंत के प्रति प्यार है जो इन्हें यहां तक ले आया है. इस दौरान कई संगठनों के द्वारा धरणा प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिसके लिए गवर्नर हाउस सहित उन सभी स्थानों पर जवानों की तैनाती की गई है.