टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नए साल का आगाज हो चुका है. लोगों की पार्टी बीते रात से ही चल रही होगी. लेकिन कई लोगों को पार्टी के बाद उसका हैंगओवर जल्दी नहीं खत्म होता है. सिर दर्द, कमजोरी और बुखार जैसा लगने लगता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आसानी से किसी भी बैचलर या फिर फैमिली वाले घर में मिल जायेगा. आप ऐसा कह सकते हैं कि ये सबसे जल्दी और आसानी से हैंगओवर से निजात दिला देगा और पार्टी के लिए आप एक बार फिर से तैयार हो जायेंगे.
लेमन जूस या चाय का करें सेवन
बता दें कि लेमन जूस सबसे सस्ता और जल्दी में हैंगओवर को खत्म करता है. ऐसा कहा जाता है कि लेमन आसानी से अल्कोहल को सोखता है. इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस एक गिलास ठंडे पानी में नींबू निचोड़ कर पी लें, हैंगओवर तुरंत खत्म हो जायेगा.
अदरक का सेवन
अदरक खाने से भी हैंगओवर जल्दी खत्म होता है. कहा जाता है कि अदरक अल्कोहल को जल्दी पचाता है. वहीं, अदरक आसानी से किसी के भी घर में मिल जाता है.
शहद और पुदीना भी असरदार
शहद मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे हैंगओवर जल्दी खत्म होता है. इसके अलावा लोग पुदीना का सेवन कर भी हैंगओवर से निजात पा सकते हैं.
फ्रूट्स भी असरदार
सेब का सेवन करने की सलाह डॉक्टर से लेकर आम लोग भी देते हैं. दरअसल, हैंगओवर के दौरान आप सेब खायेंगे तो आपको सिर दर्द से छुटकारा मिलेगा. वहीं, केला का शेक बनाकर पीने से आपको अंदर से ताकत मिलेगी.