TNP DESK : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय से ‘संकल्प पत्र’ नाम से घोषणापत्र जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र का अनावरण किया है. इस दौरान उनके साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहे.
10 करोड़ महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा प्रशिक्षित
संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दस वर्षों में स्वयं सहायता समूहों से जुडी 10 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है. इन समूहों को आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्र में ट्रेनिंग दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमने वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर समुदाय को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ने का निर्णय लिया है.
गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए घर
प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र घोषणा करने के बाद बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए घर देंगे. अभी तक भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर दिए हैं. अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए काम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा की है. अब स्टार्टअप और वैश्विक केंद्रों को बढ़ावा देकर उच्च मूल्य वाली सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे. पीएम सूर्यघर बिजली योजना लॉन्च होगी. घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे. मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई.
25 करोड़ लोग गरीबी से निकले बाहर
पीएम मोदी ने कहा कि युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हमारा संकल्प पत्र है. पिछले दस वर्षों में देश भर में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल आये हैं. आने वाले पांच वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी होगी. क्योंकि भारत आज वूमेन लीड डेवलपमेंट में दुनिया को दिशा दिखा रहा है.
दिव्यांगों को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दस वर्षो में हमने दिव्यांगजनों के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं. अब दिव्यांगो पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूछता है. यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही संकल्प पत्र की आत्मा भी है. मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी.
140 करोड़ नागरिकों के लिए नया संकल्प पत्र
इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्पित भारत-सशक्त भारत के संकल्प को पूरा करने पर सफलतापूर्वक काम किया गया है. अब हम भारत के 140 करोड़ नागरिकों के सामने अपना नया संकल्प पत्र प्रस्तुत करने जा रहे हैं.