टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयर इंडिया को जब से टाटा समूह ने खरीदा है तब से कई बदलाव किए गए हैं. इसी कड़ी में एक और बदलाव टाटा समूह द्वारा किया गया है. नई गाइडलाइन एयर इंडिया के महिला और पुरुष क्रू-मेंबर के लिए जारी किया गया है. जारी गाइडलाइन में चुड़ी, बिंदिया, बाल के कलर से लेकर ड्रेस तक के लिए बदलाव के आदेश दिए गए है.
महिला क्रू-मेंबर के लिए ये बदलाव
टाटा समूह द्वारा लगातार एयर इंडिया के बेहतरी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उसी कड़ी में ये एक अहम कदम बताया जा रहा है. जारी गाइडलाइन के अनुसार महिला क्रू-मेंबर को अब केवल एक चुड़ी पहनने का आदेश दिया गया है, वो भी बिना स्टोन वर्क का होना चाहिए. वहीं, बिंदिया की साइज 0.5 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए और कान में केवल साधारण टॉप पहनने की इजाजत होगी, झुमका और बाली पर रोक लगा दिया गया है. इसके अलावा लिपस्टिक और नेल पेंट का भी कलर तय कर दिया गया है. वहीं, महिला क्रू-मेंबर्स अब हाई टॉप नॉट्स हेयर स्टाइल नहीं कर पाएंगी. बालों में केवल चार काली बॉबी पिन लगाने की इजाजत होगी.
पुरुष क्रू-मेंबर के लिए भी आदेश
महिला क्रू-मेंबर के अलावा पुरुष मेंबर के लिए भी आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार जिन पुरुष क्रू-मेंबर के सिर में बाल हैं उन्हें जेल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, जिनके सिर पर थोड़े बहुत बाल हैं उन्हें पूरी तरह से क्लीन सेव होकर आना होगा.
टैटू पर भी आदेश जारी
बता दें कि नई आदेश के अनुसार जिन भी महिला और पुरुष क्रू-मेंबर के बाल सफेद हो गए हैं उन्हें बाल कलर करके आना होगा. वहीं, कलर भी नेचुरल ब्लैक होना चाहिए. इसके अलावा टैटू पर भी कई गाइडलाइन जारी की गई है. नई जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी मेंबर के गर्दन, कलाई और टखने पर धार्मिक टैटू नहीं होना चाहिए.