टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रविवार को ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी के 61वें ओवर में यह उपलब्धी हासिल कि है, जिसमें उनके शतक में आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस शतक के साथ, जायसवाल ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया और वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है.
जायसवाल से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने कर दिखाया है करिश्मा
इससे पहले, एम.एल. जयसिम्हा (1967-68) और महान सुनील गावस्कर (1977-78) ही ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर शतक बना चुके थे. इस सूची में सुनील गावस्कर के (4 शतक), विनोद कांबली (4 शतक), रवि शास्त्री (3 शतक), और सचिन तेंदुलकर (3 शतक). ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले पिछले भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल थे, जिन्होंने 2014-15 में सिडनी में 110 रन बनाए थे. अब 23 साल के जायसवाल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा, जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने 2024 में सबसे अधिक टेस्ट छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया. यह उनका 34वां टेस्ट छक्का था, जो मैकुलम के 33 छक्कों के आंकड़े से अधिक था.
आपकों बता दें कि भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 471 रन की बढ़त बना ली है. रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 425 रन बनाए है. विराट कोहली 50 औऱ नीतीश रेड्डी 24 रन पर नाबाद है.