रांची (RANCHI) : विमेंस एशियन चैपिंयन ट्रॉफी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसी सिलसिले में आज मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही खिलाड़ियों के आने, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किग, ट्रैफिक, वेंडिंग जोन आदि को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए.
कार्य को समय रहते पूरा करने का दिया निर्देश
जानकारी देते हुए अरूण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में किसी तरह की कमी ना रहे इसे लेकर समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्य को समय रहते पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग ज़ोन भी बनाया जा रहा है, जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी दी जा रही है. कहा कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं.
एशिया की टॉप-6 टीम ले रही हिस्सा
बता दें कि यह टूर्नामेंट रांची के मोरहाबादी स्थित मरंङ गोम के जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक खेला जाएगा. ऐसे में राजधानी में भारतीय टीम सहित अन्य देश विदेश के टीम का आगमन शुरू हो गया है. बता दें कि मैच में एशिया की टॉप 6 टीम हिस्सा लेंगी. जिसमें भारत के साथ जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया औऱ थाईलैंड की टीम हिस्सा ले रही है. आज शाम तक थाईलैंड की टीम भी रांची पहुंच जाएगी.