TNP DESK- कोलकाता के ईडन गार्डन में आज आईपीएल 2025 का पहला मैच आज केकेआर वर्सेस आरसीबी का होगा. आपको बता दे आईपीएल के फैंस आज थोड़े नाराज हो सकते है , क्योंकि कोलकाता में बारिश होने का पूरा अनुमान लगाया जा रहा है. आपको बता दे कि कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही बारिश और आंधी की आशंका जताई गई है. बारिश की वजह से सीजन की ओपनिंग में दिक्कत आ सकती है .
IMD ने दी चेतावनी
IMD ने पश्चिम बंगाल में अस्थिर मौसम की स्थिति की चेतावनी दी है, IMD ने जानकारी दी है कि 20 मार्च से 22 मार्च तक कोलकाता सहित राज्य के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. IMD ने बारिश की आशंका जताई है, ऐसे में अब ईडन गार्डन्स में फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है और फैंस निराश हो सकते है.
ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे कई दिग्गज सेलिब्रिटी
आज के ओपनिंग सेरेमनी पर भी बारिश का असर पड़ सकता है. आपको बता दे कि आज के इस ओपनिंग सेरेमनी में दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल रैपर करण औजला और बॉलीवुड स्टार दिशा पटानी शामिल हैं. ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगा और 35 मिनट तक चलेगा, जिसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा.
अगर बारिश के कारण रद्द हुआ केकेआर वर्सेस आरसीबी,तो क्या होगा?
प्लेऑफ और फाइनल के विपरीत ओपनर सहित ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं. हालांकि खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकत मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.
रिजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने की आवश्यकता होती है. पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय समय 10:56 PM (भारतीय समयानुसार) है, और मैच को अगले दिन 12:06 AM (भारतीय समयानुसार) तक समाप्त करना होगा.
रिपोर्ट: प्रिया झा