टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : पेरिस ओलंपिक में आज भारत के लिए आज की रात काफी खास होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में आज अपना फाइनल मैच खेलेंगे. यह मुकाबला पेरिस के आइकॉनिक स्टेड डे फ्रांस में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक फाइनल मैच रात 11:55 बजे से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की जीत पर इनाम देने की घोषणा की है.
आज नीरज बनाएंगे इतिहास
आपकों बता दें कि नीरज आज पदक जीत जाते है, तो ओलंपिक के इतिहास में पांचवे ऐसे एथलीट बन जाएंगे जो जेवलिन थ्रो खिताब बरकरार रखेगा. वहीं बात इंडिविजुअल इवेंट की करें तो दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
फाइनल में नीरज को इन खिलाड़ियों से खतरा
- आपकों बता दें कि पांच ऐसे एथलीट है जो नीरज की सोने जीतने की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बन सकते हैं. जिसमें सबसे पहले ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स, उन्होंने अपने क्वालीफीकेशन राउंड में 88.63 मीटक का थ्रो किया था. नीरज के बाद क्वालीफीकेशन राउंड में एंडर्सन दूसरे नंबर पर थे.
- इसके साथ ही दूसरे नंबर पर है चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज, वह इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर हैं. जैकब ने क्वालीफीकेशन राउंड में 63 मीटर की थ्रो फेंकी थी. वडलेज का पर्सनल बेस्ट थ्रो 90.88 मीटर रहा है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नीरज के साथ इनका मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.
- तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम है. अरशद ने अपने क्वालिफिकेशन राउंड में 86.59 मीटर का थ्रो फेंका था.
- वहीं चौथे नंबर पर जर्मनी के स्टार जूलियन वेबर हैं. जूलियन वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. उनका पेरिस ओलंपिक में सबसे बेस्ट थ्रो 37 मीटर का है.
- पांचवे नंबर पर केन्या के जूलियन येगो है. वे पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में 85.97 मीटर का थ्रो फेका था. हालांकि जूलियन वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें स्थान पर है. लेकिन फाइनल में केन्या के जूलियन नीरज को काफी अच्छी टक्कर दे सकते है.
क्वालीफाई राउंड में नीरज ने फेका था सीजन का बेस्ट थ्रो
बता दें कि ओलिंपिक के 11वें दिन नीरज चोपड़ा ने अपने क्वालीफाई मैच में नय रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. नीरज ने पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर जेवलिन थ्रों किया. जो इस सीजन का नीरज का सबसे बेस्ट थ्रो है. अपने इसी थ्रो के साथ नीरज फाइनल में प्रवेश कर गए है. नीरज के साथ ही ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स औऱ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.