टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्ल्ड कप में आज का मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि भारत लगातार 6 मैच जीत कर वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अगर आज भारत श्रीलंका के जीत जाता है तो टीम इंडिया सिधे तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा और पॉइंट्स टेबल के टॉप पर अपनी जगह पक्की कर लेगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका.
यह भी पढ़े :
दोनों टीमों के हेड-टु-हेड परफॉर्मेंस
बात करें वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड-टु-हेड परफॉर्मेंस की तो दोनों टीमें अब तक 9 बार एक दूसरे से भिड़ी है. जिसमें भारत ने 4 और श्रीलंका ने 4 मैच जीते है. जबकि एक मैच टाइ रहा है. वहीं हाल ही में भारत ने श्रीलंका से अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच एशिया कप के फाइनल मुकाबले में खेला था, जिसमें भारत ने श्रीलंका से शानदार मैच जीत दर्ज कर एशिया कप का ट्राफी अपने नाम किया था.