टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : हैदाराबाद टेस्ट में टीम इंडिया स्पिन के जाल में फंसकर जीता हुआ मैच हार गई. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया. इस मैच के जीत के हीरो टॉम हार्टले रहे. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए डेब्यूमैन टॉम हार्टले ने 7 विकेट चटकाए. वहीं पहली पारी में दो विकेट लपके. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम ये टारगेट नहीं चेज कर पाई. इंग्लैंड के स्पिनर्स ने मैच में कुल 18 विकेट चटकाए. पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 202 रनों सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर केएस भरत ने 28 और स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी 28 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत सधी रही
भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत सधी रही. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. डेब्यू मैच खेल रहे टॉम हार्टले ने यशस्वी को आउट करके इंग्लैंड को पहली कामयाबी दिलाई. हार्टले ने फिर शुभमन गिल, कप्तान रोहित और अक्षर पटेल को आउट करके भारत की टेंशन बढ़ा दी. केएल राहुल भी जो रूट का शिकार बन गए. फिर रवींद्र जडेजा को बेन स्टोक्स ने रन-आउट कर दिया. श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह लीच की फिरकी में फंस गए. 119 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद केएस भरत और आर. अश्विन के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी मिलकर भारत को जीत के करीब ला देंगे, लेकिन एक बार फिर टॉम हार्टले ने दोनों को पवेलियन भेज कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
दूसरी पारी 420 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम
बता दें कि चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शानदार 196 रन बनाए. पोप ने 278 गेंदों का सामना किया और 21 चौके लगाए. पोप के अलावा बेन डकेट ने 47 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार और आर. अश्विन ने तीन विकेट लिये. इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए थे.