रांची(RANCHI): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है. जिसकी प्रैक्टिस करने के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस करने के बीच गेंद उनके बाएं पैर के घुटने में लगी. जिसके बाद वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से बाहर चले गए और आइस पैक लगाकर बैठ गए. उनकी चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि, भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस दौरान एक की बराबरी पर है. वहीं सीरीज़ का चौथा मैच 26 दिसंबर को शुरू हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीरीज़ के चौथे मैच से पहले रोहित पुरी तरह से फ़िट हो सकते हैं.
रोहित शर्मा की चोट के बाद टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
दरअसल सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया. वहीं पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच नहीं खेला, पहले मैच में रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के बाद पत्नी के साथ समय बिता रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अगले टेस्ट मैच में अपनी वापसी की थी लेकिन उनकी कप्तानी ने भारत को जीत नहीं दिला पाई थी.
टेस्ट सीरीज का चौथा मैच नहीं खेलते हैं रोहित तो बुमराह करेंगे कप्तानी
जानकारी के अनुसार चोट के बाद अगर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज का चौथा मैच नहीं खेलते हैं तो बुमराह कप्तानी करेंगे. हालांकि रोहित शर्मा की स्थिती उतनी भी गंभीर नहीं है कि वह मैच से बाहर हो जाए. वैसे भी चौथे टेस्ट मैच में अभी कुछ दिन बचे हुए हैं.