टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए सभी दर्शक यह कयास लगा रहे थे कि इस बार का वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपने नाम करेगी. लेकिन फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने भारतीय फैंस के साथ ही साथ भारतीय क्रिकेटरों के आंखों में भी आशू ला दिया था. लेकिन साल 2024 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट के मददे नजर बीसीसीआई भारतीय टीम के चयन में जुट गई है.
आईपीएल-2024 के पहले महीने में बोर्ड भारतीय टीम का करेगी चयन
लेकिन यह सूचना निकल कर सामने आ रही है कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत टीम की खिलाड़ियों का चयन आईपीएल 2024 के पहले महीने में करेगा. जिसमें बोर्ड खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस पर नजर रखते हुए इस विश्व कप में खिलाड़ियों का चयन करेगी. बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. वहीं इस टूर्नामेंट के समाप्त होते ही टी-20 विश्व कप शुरू हो जाएगा. जो की 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा.
विराट औऱ रोहित पर क्या होगा टीम का फैसला
वहीं यह देखना भी दिलचस्ब होगा की बीसीसीआई भारतीय टीम के दो सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं. ऐसा सवाल इस लिए खड़ा हो रहा है. क्योंकि भारतीय टीम के टी-20 फॉर्मेट में कई ऐसे खिलाड़ी है जो इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. जिसमें सबसे बड़ा नाम रिंकु सिंह का आ रहा है. वहीं रिंकु सिंह के साथ रुतुराज गायकवाड़, यशसवी जायसवाल इस रेस में हिस्सा ले चुके है. हाल के कुछ मैचों में ये तीनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. तो जाहिर है कि बीसीसीआई बोर्ड का इन तीन खिलाड़ियों पर सबसे अधिक नजर रहेगा.