टीएनपी स्टोर्टस् (TNP DESK): भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है. शहर तो क्या गांव-गांव और गली-गली में उभरते टैलेंट्स इसकी गवाही देते हैं. हाल के दिनों में कई ऐसे खिलाड़ी निकल कर सामने आए है, जो कि गली क्रिकेट खेल कर आज भारतीय टीम का हिस्सा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियों वायरल हुआ है, जिसमें एक नन्ही बच्ची, जिसकी पहचान सुशीला मीना के रूप में हुई है. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण चर्चा में है. इस बच्ची की गेंदबाजी एक्शन देख लोग तो क्या भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इसकी तुलना जहीन खान से कर रहे है.
सचिन तेंदुलकर ने वीडियों किया शेयर
You’re spot on with that, and I couldn’t agree more. Her action is so smooth and impressive—she’s showing a lot of promise already! https://t.co/Zh0QXJObzn
— zaheer khan (@ImZaheer) December 20, 2024
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने सुशीला का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और उनकी तारीफ की. सचिन ने कैप्शन में लिखा, "सहज और देखने में आनंदमयी. जहीर खान, सुशीला मीना की गेंदबाजी एक्शन आपके जैसा प्रतीत होता है. क्या आपने भी ये देखा?" इस कैप्शन से साफ समझ में आता है कि सचिन तेंदुलकर भी बच्ची की गेंदबाजी एक्शन के कायल हो गए है. वहीं इस वीडियों के जवाब में जहीर खान ने लिखा कि आप बिलकुल सही कह रहे हैं, और मैं पूरी तरह से सहमत हूँ. उसकी कार्रवाई इतनी सहज और प्रभावशाली है—वह पहले से ही बहुत क्षमता दिखा रही है!
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है. वहीं आपकों बता दें कि बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद, फैंस जमकर बच्ची की सराहना कर रहे है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है कि भारत की गली-गली में क्रिकेट का टैलेंट भरा हुआ है.