टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): बांग्लादेश के साथ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए यह शानदार खबर है. दरअसल ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी किया है. जिसमें भारतीय टीम के तीन सूरमाओं को शामिल किया गया है. बता दें कि लंबे समय से टेस्ट से दूर रहने के बावजूद भी भारतीय टीम के यह खिलाड़ी लिस्ट के टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखे है. इसके साथ ही खास बात यह है कि तीनों बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक-एक स्थान का उछाल देखने को मिला है. चलिए जानते है कौन से वो तीन खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ल्ड के टॉप 10 बल्लेबाजों में अपना नाम अंकित करवाया है.
नंबर 5 में कप्तान रोहित
इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 वां स्थान प्राप्त किया है, रोहित ने 751 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर कब्जा जमाया हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 740 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर हैं. तो भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली नंबर 7 पर हैं, उनकी रेटिंग 737 की है. वहीं इस लिस्ट में सबसे टॉप पर इंग्लैंग के बल्लेबाज जो रूट है, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन है. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही डेरिल मिशेल और चौथें नंबर पर अस्ट्रैलिया के स्टीव स्मिथ है.
बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर अश्विन
वहीं ICC की नई बॉलिंग रैंकिंग पर एक नजर डाले तो भारत के रविचंद्रन अश्विन 870 रेटिंग के साथ नंबर- 1 पर बने हुए है. तो वहीं ऑस्ट्रैलिया के जोश हेजलवुड और भारत के जसप्रीत बुमराह 847 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर है. इस लिस्ट में सातवे नंबर पर भारत के गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने कब्जा जमाए रखा है.
ऐसे में ICC की रैंकिंग लिस्ट को देखे तो भारत के तीन बल्लेबाज और तीन गेंदबाजों ने लिस्ट पर अपना कब्जा जमाए रखा है. वहीं 19 सितंबर से भारत का बांग्लादेश से टेस्ट मैच खेला जाना है. इसके लिए बांग्लादेश की टीम इंडिया आ रही है तो उम्मीद की जा रही है कि इस रैंकिंग में और भी बदलाव किए जा सकते है.