टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : पेरिस ओलिंपिक 2024 शुरू होने वाला है. इसे देखते हुए फैंस बेसब्री से अपने देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि टोक्यो में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत इस बार और ज्यादा पदक जीतने की तैयारी कर रहा है. खेल के महाकुंभ का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा. इस बार भारत की तरफ से कुल 117 एथलीटों को ओलंपिक के लिए भेजा गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के 5 ऐसे खिलाड़ी है जो इस ओलिंपिक में भारत से नहीं बल्कि अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और सिंगापुर के तरफ से खेल रहे है. तो चलिए जानते है उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो इस बार भारत के तरफ से तो नहीं लेकिन भारत के खिलाफ खेलेंगे.
भारतीय मूल के 5 खिलाड़ी जो अन्य देशों का करेंगे प्रतिनिधित्व
- इस सूची में पहल नाम राजीव राम जो 40 साल के है. बता दें कि राजीव राम के माता पिता बैंगलोर के रहने वाले है. लेकिन राजीव राम का जन्म अमेरिका में हुआ है. वह टेनिस में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते है. वहीं आपकों बता दें कि राजीव राम 2016 में डबल्स टाइटल जीता था.
- वहीं दूसरे नाम पृथका पावड़े का है. पृथका पावड़े फ्रांस के लिए टेबल टेनिस खेलते है. आपकों बता दें कि पृथका पावड़े के पिता का जन्म भारत के पुडुचेरी में हुआ, पृथका के पिता भारत में ही अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन 2003 में शादी के बाद पृथका के पिता पेरिस चले गए. पेरिस में ही पृथका पावड़े का जन्म हुआ.
- तीसरे नंबर में कनक झा का नाम है. कनक झा अमेरिका के तरफ से टेबल टेनिस खेलती है. कनक की मां मुबई और उनके पिता कोलकाता से है. लेकिन बाद में कनक के माता-पिता अमेरिका शिफ्ट कर गए. जिसके बाद से ही कनक अमेरिका के तरफ से टेबल टेनिस में अपना प्रदर्शन कर रही है. कनक ने अमेरिका में नेशनल लेवल पर कई टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी है.
- चौथे नंबर पर वेरोनिका शांति परेरा है, जो सिंगापुर के तरफ से इस ओलिंपिक में हिस्सा ले रही है. बता दें कि वेरोनिका शांति परेरा के दादा भारत के केरल में रहते थे. लेकिन नौकरी मिलने के बाद उनके दादा सिंगापुर में ही बस गए.
- वहीं पांचवे नंबर पर अमरवीर धेसी है, जो इस बार कनाडा के तरफ से रेसलिंग करते है. इस बार के ओलिंपिक में अमरवीर धेसी कनाडा के लिए रिंग में खेलते नजर आएंगे. आपकों बात दें कि अमरवीर धेसी के पिता भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले है.