टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोलकाता के ईडन गार्डन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से हुआ. आईपीएल के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शानदार जीत हुई. वहीं, आज 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाला आईपीएल का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं, अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने ग्राउन्ड में उतरते ही चौकों की बरसात कर दी है. ओपनिंग करने उतरे हैदराबाद की तरफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बिना किसी नुकसान के 2 ओवर में 24 रन बनाए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद की पहली विकेट गिरने में सफल रही है.
बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है तो वहीं इस बार राजस्थान रॉयल्स की कमान रियान पराग संभाले हुए हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की इस बार नए कप्तान रियान पराग के हाथों टीम परचम लहराएगी या फिर अपने होमग्राउन्ड में हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ेगी.
वहीं, आज आईपीएल के 18वें सीजन का पहला डबल हेडर है. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद दूसरे मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आपस में भिड़ने वाली है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स की ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. एक तरफ जहां फैंस को धोनी के छक्कों का इंतजार होगा तो वहीं दूसरी तरफ आज सूर्यकुमार यादव की कप्तान के रूप में अग्निपरीक्षा होगी.