रांची(RANCHI): WOMENS ASIAN CHAMPIONS TROPHY 2023 के पुल के सारे मैच खत्म हो गए. अब सेमीफाइनल में टीम भिड़ने को तैयार है. वहीं आज के आखरी पुल मैच में मलेशिया और थाईलैंड की टीम के बीच खेला गया. जिसमें मलेशिया की टीम ने शुरूआत के 2 मिनट में ही एक गोल कर बढ़त बना ली. लेकिन इस गोल के बाद दोनों में से किसी भी टीम ने गोल दागने में सफल नहीं हुई. और मलेशिया ने 1-0 से थाइलैंड को इस मैच में हरा दिया. बता दें कि इस टूर्नामेंट में मलेशिया और थाईलैंड टीम बाहर हो चुकी है. वहीं इस पूरे टूर्नामेंट में थाईलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं मार पाई है.
टीम की प्रदर्शन से नाराज दिखे कोच
बता दें कि थाईलैंड की प्रदर्श से टीम के कोच और मैनेजर पूरी तरह नाराज दिखे. शायद यही वजह है कि टीम की हार के बाद कोच या किसी खिलाड़ी ने मीडिया से बात करने से परहेज किया. तो वहीं मलेशिया के कोच इब्राहिम ने कहा कि हम मजबूती के साथ मैदान में उतरे थे.हमने पेनाल्टी में अच्छा नहीं किया हमें मौका काफी मिला.लेकिन खिलाड़ियों के कोशिश के बाद भी गोल नहीं हुआ.फिर भी अपनी टीम के प्रदर्शन से वह खुश है.
सभी की निगाहे सेमीफाइनल मैच पर
इस मैच के साथ ही सेमीफाइनल मैच की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें पहला मैच चाइना और जापान के बीच खेला जाएगा. तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया और कोरिया के बीच रात 8.30 से खेल जाएगा. फिलहाल सभी दर्शकों की निगाहे इस सेमीफाइनल मैच में ही टिकी हुआ है. सभी दर्शक सेमीफाइनल मैच को काफी रोमांचक देखना चाहते है. अगर बात अंक तालिका की करें तो इसमें सबसे ऊपर इंडिया की टीम है. जिसने एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं दूसरे स्थान पर जापान की टीम है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन