चाईबासा (CHAIBASA): झारखंड की बेटी बसंती कुमारी विश्व स्तर पर देश औऱ राज्य का नाम रौशन करने वाली है. बता दें कि बसंती का चीन में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन हुआ है. वह इस प्रतीयोगिता में 10 हजार मीटर दौड़ में भाग लेगी. बसंती मुल रूप से पश्चिम सिंहभूम कुमारडूंगी की रहने वाली है.
चीन में खेला जाएगा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स
आपकों बता दें कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंगदू शहर में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक खेला जाएगा. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ी अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उसी कड़ी में चाईबासा की बसंती का चयन इसमें हुआ है.
काफी मेहनत के बाद मिला मौका
बसंती कुमारी ने बताया कि उन्हों इस प्रतीयोगिता में अपना चयन कराने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 10 हजार दौड़ में गोल्ड और 5 हजार के दौड़ में सील्वर मेडल जीता था. तब उन्हों इस प्रतीयोगिता में भाग लेने का मौका मिला है.
कई लोगों ने दी शुभकामनाएं
बसंती के चयन पर पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक मंत्री जोबा माझी, उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, संघ के संरक्षक मुकुंद रूंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष केशव चंद्र मिश्रा, नीरज संदवार, सचिव अजय कुमार नायक, संयुक्त सचिव अर्जुन, बिजय बानरा, कश्मीर, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, सह सचिव ओंकार, सुमित, लखींद्र आदि खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.