टीएनपी डेस्क : फटाफट क्रिकेट का जश्न आज से शुरू हो रहा है. इसका आगाज यानी शुभारंभ कोलकाता से हो रहा है. आईपीएल का यह 18 वां सीजन है जिसमें 10 टीम में हिस्सा ले रही है. एक टीम को छोड़कर बाकी सभी टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी हैं. उद्घाटन मैच में के के आर और आरसीबी का मुकाबला होगा.
फ्रेंचाइजी क्रिकेट का सबसे बड़ा यह टूर्नामेंट होता है इस क्रिकेट के जश्न को रंग देने के लिए कई सेलिब्रिटी आज उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. दिशा पटानी, अर्जुन कपूर के अलावा श्रेया घोषाल इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
आईपीएल में इस बार क्या कुछ खास है उसके बारे में जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग का यह 18 वां सीजन है. फटाफट क्रिकेट के इस T20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी इवेंट है. 2008 में 8 टीमों और 59 मैचों के साथ यह सिलसिला शुरू हुआ था. इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल का यह सीजन 65 दिन तक चलेगा. 25 मई को फाइनल खेला जाएगा. इस बार 10 में से पांच टीम के कप्तान नए हैं. रजत पाटीदार आरसीबी, श्रेयस अय्यर पंजाब, ऋषभ पंत लखनऊ, अजिंक्य रहाणे कोलकाता और अक्षर पटेल दिल्ली टीम के कप्तान हैं.
इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी लखनऊ के ऋषभ पंत हैं जिन्हें 27 करोड़ में खरीदा गया है टूर्नामेंट के तहत 13 शहरों में 74 मैच खेले जाएंगे. धर्मशाला, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, कोलकाता और मुल्लापुर में खेले जाएंगे. महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके की ओर से खेल रहे हैं.