टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आईपीएल के खत्म होते ही अब भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेट पर लौट आय़ा है. भारतीय टीम अब 7 जून को इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुट गई है. बता दें कि यह फाइनल टेस्ट मैंच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. तो इस स्टोरी में हम आपकों बताएंगे क्या होगी भारतीय टीम की प्लेइंग एलेवन.
WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को जगह दी जा सकती है. वहीं बात करे भारतीय टीम के स्टार गेंदवाज जसप्रीत बुमराह की तो वे अभी तक स्वस्थ्य नहीं हुए है. जिस कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे वर्ल्ड कप के मैंच में अपनी वापसी कर सकते है.
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11
वहीं बात करे ऑस्ट्रेलिया टीम की तो इस टीम में पैट कमिंस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श को जगह दी जा सकती है.
भारत ने दूसरी बार बनाई WTC फाइनल में जगह
आपकों बता दें कि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले साल 2021 में खेले गए प्रथम संस्करण में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह फाइनल मुकाबला खेला था. हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के परफॉरमेंस को देखते हुए. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के टीम को कड़ी टक्कर दे गी.
फाइनल के बाद वेस्टइंडीज जाएगी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलने के बाद भारतीय टीम ब्रेक लेगी और इसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी. भारत का वेस्टइंडीज टूर 12 जुलाई से 13 अगस्त यानी 1 महीना चलेगा. जिसमें भारतीय चीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज, तीन वनडे और तीन टी-20 मैंच खेलेगी. वहीं भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का नया शत्र वापस से शुरू हो जाएगा.