रांची (RANCHI) : इंडिया हॉकी की तरफ से झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर 6 टीमें रांची आ चुकी है. मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने अपनी तैयारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया, कोच जाननेके स्कॉपमं, वाइज कैप्टन ग्रेस एक्का ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
स्ट्रेटेजी बदल कर गेम में बढ़ेगे आगे
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया कहती है कि इंडिया में हम काफी समय बाद एक बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं. हमारी तैयारी काफी अच्छी है. टीम ने ऐशियन गेम में काफी अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन हर मैच अलग होता है. हम अपना मैच अपने विपरीत खेल रहे टीम के हिसाब से खेलेंगे. किसी भी टीम को हम कम नहीं आंक सकते हैं. जैसे-जैसे हमारा खेल आगे बढ़ेगा हम अपनी स्ट्रेटेजी बदल कर गेम में आगे बढ़ेगे.
झारखंड के लोग है काफी सपोर्टिंव
उन्होंने झारखंड के बारे में कहा कि झारखंड के लोग काफी सपोर्टिंव हैं. हमें पता है ये हमारे लिए बेहतर साबित होगा. झारखंड की चार लड़कियां टीम में है. इसमें सभी बेहतर खेलती है. हमारे लिए सभी टीम बराबर है. लेकिन हमारा पहला 2 मैच थाईलैंड और मलेशिया के साथ है. तो हमारा फोकस उन दो मैच पर ज्यादा होगा.
टोक्यो ओलंपिक के बाद हॉकी को इंडिया में मिला सम्मान
टोक्यो ओलंपिक के बाद से हॉकी को इंडिया में काफी सम्मान मिल रहा है. ये हमारे लिए अच्छी बात है. झारखंड के लोगों में हॉकी का काफी क्रेज है. हमें पता है कि यहां के लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है. झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंगा काफी अच्छी खिलाड़ी है. लेकिन शारीरिक इंजरी के वजह से वह हमारे साथ नहीं है. हम उनके स्वस्थ्य होने की कामना करते है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन