टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को दी गई है. वहीं उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है. वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को होना है. बता दें कि भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा.
वर्ल्ड कप की टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधान (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोडिग्स, दयानल हेमलता, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, सजना सजीवन, ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया, राधा यादव, और्णधत्ती रेड्डी, आशा शोमन, रेणुका सिंह ठाकुर, श्रेयंका पाटिल, वहीं रिजर्व में उमा छेत्री, तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर, राधवी, प्रिया को रखा गया है. यहां ध्यान रहे कि टीम में कुल 5 बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. वहीं तीन ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर और पांच गेंदबाजों को शामिल किया गया है.
10 टीमें वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा
बता दें कि 10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी. जिसमें ग्रुप ए में-भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है.
यूएई में होगा वर्ल्ड कप का पूरा मैच
आपकों बता दें कि पहले टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला जाना था. लेकिन हाल ही में बांग्लादेश में हुए शेख हसिना के तख्ता पलट के बाद से कई देश ने वहां अपने खिलाड़ियों को भेजने पर आपत्ती जताई थी. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोड ने भारत को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप कराने की बात कही थी, लेकिन भारत ने यह टूर्नामेंट भारत में कराने से मना कर दिया. जिसके बाद ICC ने निर्णय यूएई में कराने का निर्णय लिया. अब यह टूर्नामेंट यूएई के शारजहा और दुबई में विमेंस टी-20 के सभी मैच खेले जाएंगे.