टीएनपी डेस्क (TNP DESK): वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें रोहित शर्मा के हाथों टीम की कमान सौपी गई है. बता दें कि बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान श्रीलंका के कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है. जिसमें उन्होंने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
बता दें कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम के 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. उन्हीं में से 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है. जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव शामिल हैं.
भारतीय टीम के इस खिलाडी पर होगी सब की नजर
वर्ल्ड कप पूरे भारतीय फैंस की नजर इस बार भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाड़ी वह विकेट किपर ईशान किशन और हार्दिक पंड्या पर होगी. क्योंकि पिछले कुछ मैचों में दोनों खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. बात करे ऐशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में भी ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी औऱ भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर पर लाकर खड़ा किया था. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के गेंदबाजी पर नजर डाले तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर गेंदबाजी का पूरा कमान संभालेंगे.