रांची(Ranchi): बांग्लादेश में होने वाली सैफ अंडर 17 महिल फुटबॉल चैपियंनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने गुरूवार को भारत की टीम की घोषणा की, जिसमें झारखंड की सात महिला फुटबॉलर को शामिल किया गया है. बता दें कि इन में से चार फुटबॉलर जेएसएसपीएस रांची की है, तो वहीं तीन फुटबॉलर आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला की है. टीम का चयन करने के लिए इंदौर में 21-22 फरवरी को ट्रायल का आयोजन किया गया था. ट्रायल में देश भर से कुल 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. बांग्लादेश में होने वाला यह चैंपियनशिप 18 से 29 मार्च के बीच खेला जाएगा.
इन सात बेटियों को किया गया है भारतीय टीम में शामिल
बता दें कि भारतीय टीम द्वारा 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई थी. जिनमें से सात खिलाड़ी झारखंड से चयन किया गया है. बबिता कुमारी(जेएसएसपीएस), अनिषा उरावं (गोलकीपर, जेएसएसपीएस), निशिमा कुमारी (जेएसएसपीएस) ललिता बोयपाई ( जेएसएशपीएस) शाउलिना डांग ( बालिका आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला) विकसित बाड़ा ( बालिका आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला) और शिवानी टोप्पो (बालिका आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण गुमला) शामिल हैं.