टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 5 एस एशिया कप जीत लिया है. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम को हराकर कप अपने नाम की है. भारत की यह जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि भारतीय टीम ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5 वर्लड कप में प्रवेश कर लिया है.
विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने किया क्वालीफाई
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 5 एस एशिया कप का उद्घाटन सीजन जीत लिया है. इस चैंपियनशिप की जीत से भारत 5 एस विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराया. इस जीत में मोहम्मद राहील, जुगराज सिंह और मनिंदर सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई.
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जीत हमारे खिलाड़ियों के अटूट समर्पण का प्रमाण है. इस जीत के साथ भारत ने अगले वर्ष ओमान में होने वाले हॉकी 5 एस विश्व कप में अपनी जगह बना ली है.