TNP DESK- कुछ दिन पूर्व संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक में मेडल की दावेदार भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को झटका लगा है. उसकी अर्जी को खारिज कर दिया गया है. खेल पंचायत यानी सी ए एस ने फैसला सुना दिया है. विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली थी. लेकिन अधिक वजन होने की वजह से उनके मुकाबले को रद्द कर दिया गया. विनेश फोगाट के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीय को निराशा हाथ लगी है.
खेल पंचायत में आखिर क्या दिया फैसला
सी ए एस यानी खेल पंचायत ने यह फैसला बुधवार को सुनाया 100 ग्राम अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को फाइनल में खेलने से रोक दिया गया था. लाख कोशिश के बाद भी उनका वजन नहीं घट पाया था. 50 किलोग्राम भार वर्ग में उन्हें कुश्ती खेलने था. फाइनल में खेल शुरू होने से पहले जब उनका वजन नापा गया तो 100 ग्राम अधिक पाया गया इस कारण उन्हें रोक दिया गया था. विनेश फोगाट में खेल पंचायत से आग्रह किया था कि सिल्वर मेडल उन्हें दिया जाना चाहिए. संयुक्त रूप से यह मेडल यानी सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए. लेकिन इस अर्जी को खारिज कर दिया गया.भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने इस निर्णय पर निराशा जताई है. उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 पदक जीते हैं जिनमें एक सिल्वर और पांच ब्रोंज है.