टीएनपी डेस्क: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चल रहा है. फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करने ग्राउन्ड में उतरी. टीम ने 50 ओवर में कुल 251 रन बनाए. भारतीय टीम को जीतने के लिए अब 252 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए. वहीं, माइकल ब्रेसवेल अर्धशतक (53) लगा कर आउट हो गए.
वहीं, भारतीय टीम के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिए. कुलदीप यादव ने भी 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट गिराए. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए. इनके अलावा विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को रन आउट किया है.
वहीं, सभी भारतीय की निगाहें इस वक्त मैच पर टिकी हुई है. फैंस को उम्मीद है की इस बार भी कोहली का शतक देखने को मिलेगा. बता दें कि, भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. सभी के सभी मैच उसने जीते हैं. भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ा है. अगर उसने यह फाइनल मैच जीता तो यह रिकॉर्ड होगा. सर्वाधिक तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला भारत के नाम यह रिकॉर्ड होगा.