दुबई- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड यानी कीवी को 4 विकेट से हरा दिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खचाखच भीड़ में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. वैसे न्यूजीलैंड की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था .भारत के साथ संबंध अच्छे नहीं होने के कारण भारत के सारे मैच दुबई में खेले गए.फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.7 विकेट खोकर उसने 251 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से डेबिट मिसेल ने 101 गेंद पर 63 रन बनाए वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 40 बॉल पर 53 रन बनाए.रचिन रविंद्र ने 29 गेंद पर 37 रन बनाए.भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.
भारतीय टीम ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 50 ओवर वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. अच्छी रन रेट के साथ टीम ने बैटिंग शुरू की. रोहित शर्मा ने छक्का और चौक के साथ 83 बॉल पर 76 रन बनाए विराट कोहली एक रन बनाकर रन आउट हो गए.शुभमन गिल ने 50 गेंद पर 31 रन बनाए. भारत ने यह चैंपियनशिप तीसरी बार जीता है.