टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : बांग्लादेश क्रिकेट की टीम भारत दौरे पर है. इसी कड़ी भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट कि तैयारी जोर से कर रही है. पहले मैच जीतने के बाद बीसीसीआई ने रविवार को अपना बयान में यह साफ कह दिया है कि दूसरे टेस्टे में भी कोई बदलाव नहीं होगा.
टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
आपकों बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 280 रन से जीता है. टीम इंडिया ने 515 रन का टारगेट दिया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी. इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम अब कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की तैयारी शुरू कर दी है.
5 रिकॉर्ड्स बनाने के करीब टीम इंडिया
आपकों बता दें कि भले ही भारतीय टीम कानपुर में होने वाला अपना दूसरे टेस्ट जीते या हारे. लेकिन इस सीरीज में भारत टीम के कई खिलाड़ी नए रिकॉर्ड तोड़ और बना सकते है. और टेस्ट टीम की रैक में अपनी बढ़त बना सकते है. ऐसे में चलिए इस स्टोरी में जानेंगे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में, जिन्हें टीम इंडिया कानपुर टेस्ट में बना सकती है.
- अगर भारतीय टीम अपना दूसरा टेस्ट मैच जीत लेती है तो भारत के पास साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का मौका है. क्योंकि भारतीय टीन ने अब तक कुल 580 मैच खेले है. जिसमें से 179 मुकाबले पर जीत हांसिल किया है. अगर भारतीय टीम कानपुर टेस्ट जीतजाती है तो भारत साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएगा और टेस्ट रेंकिग में चौथी सबसे कामयाब टीम हो जाएगी.
- वहीं अगर दूसरे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला चलता है तो कोहली भी नए रिकॉर्ड अपने नाम कर सकेंगे. बता दें कि टेस्ट में विराट कोहनी ने अब तक 114 मैच में 8 हजार 871 रन बना चुके है. अगर दूसरे टेस्ट में कोहली 129 रन बना देते है, तो वे टेस्ट में 9000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे और भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे. जिसने 9 हजार रन टेस्ट में बनाया है. बता दें कि अब तक 9 हजार रन पार करने में केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्राविड़ औऱ सुनील गावस्कर ही ऐसा कर सके है.
- वहीं तीसरा रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. अगर कानपूर में होने वाले टेस्ट में विराट 35 रन बना देते है. तो वे एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बता दें कि टेस्ट, वनडे और टी-20 के फॉर्मेट को मिला दे तो विराट ने अब तक 534 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 26 हजार 965 रन बनाए है. अब अगर कोहली 35 रन बना देते है. तो कोहनी अपनी तीनों फॉर्मेट को मिला कर 27 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतिय खिलाड़ी बन जाएंगे.
- बात चौथे रिकॉर्ड कि करे तो चौथा रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. अगर रोहित शर्मा कानपूर में होने वाले टेस्ट मैच में शतक लगा देते है. तो वे भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. रोहित के नाम अब तक टेस्ट में 12, वनडे में 31 और टी-20 में 5 शतक शामिल है. तो कुल मिलाकर रोहित ने अब तक इंटरनेशन क्रिकेट में 48 शतक अपने नाम किया है. और कानपुर के टेस्ट में रोहित का एक शतक उनकों 49 शतक पर लाकर खड़ा कर देगा.
- इसके साथ ही पांचवा रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम हो सकती है. बता दें कि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए है. जडेजा ने अपने इन पांच विकेट से टेस्ट क्रिकेट में 299 विकेट हो गए थे. अगर जडेजा कानपुर के मैच में एक विकेट लेते है तो टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र का 300 विकेट पूरा हो जाएगा. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाएंगे जिसने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट अपने नाम किया है. जडेजा से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ औऱ न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के नाम है.