टीएनपी डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब क्रिकेट लवर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बिगुल बज चुका है. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए सभी टीमों ने भी अपनी कमर कस ली है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के होम टाउन कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है. इस दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) आपस में भिड़ने वाली है. ऐसे में हर कोई अपने फेवरेट क्रिकेटर व टीम को ग्राउन्ड में देखने के लिए बेताब है. वहीं, आईपीएल के सभी मैचों के टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. अगर आप भी आईपीएल की टिकट खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास टिकट बुकिंग को लेकर जानकारी नहीं है तो फिर हम आपको बताएंगे की क्या है टिकट के दाम और कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुकिंग.
कहां से खरीद सकते हैं टिकट
फैंस आईपीएल के टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स BookMyShow, Paytm Insider और TicketGenie से बुक कर सकते हैं. हालांकि, Paytm Insider पर कुछ चुने हुए टीमों के मैच के ही टिकट मिलेंगे. वहीं, TicketGenie पर सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के मैच के टिकट मिलेंगे. लेकिन BookMyShow पर आपको सभी मैचों के टिकट मिल जाएंगे. इसके अलावा आप IPL के आधिकारिक वेबसाइट IPLT20.com से भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
टिकट की कीमत
स्टेडियम, सीटिंग कैटेगरी और टीम के मैच पर टिकट की कीमत आधारित होती है. बड़े-बड़े मैचों के हिसाब से और स्टेडियम को लेकर टिकट की कीमत ज्यादा भी हो सकती है. ऐसे में जनरल सीट्स की कीमत 800 रुपए से शुरू होकर 1500 रुपए तक हो सकती है. प्रीमियम सीट्स की कीमत 2,000 रुपए से शुरू होकर 5,000 रुपए तक हो सकती है. वीआईपी/एक्जीक्यूटिव बॉक्स की कीमत 6,000 रुपए से शुरू होकर 20,000 रुपए तक हो सकती है.
स्टेडियम के अनुसार टिकट के दाम
- 23 मार्च को हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट की कीमत 2,750 रुपए से शुरू होकर 30,000 रुपए तक की है.
- 24 मार्च को विशाखापट्नम एसीए, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट की कीमत 2,200 रुपए से लेकर 5,000 तक की है.
- 25 मार्च गुजरात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली मैच के टिकट की कीमत 499 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक की है.
- 27 मार्च हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली मैच के टिकट की कीमत 2,250 से लेकर 20,000 रुपए तक की है.
- 5 व 15 अप्रैल, मोहाली महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली मैच के टिकट की कीमत 1,750 से लेकर 12,500 रुपए तक की है.
टिकट बुकिंग करने के स्टेप्स
- आप ऑनलाइन टिकट की बुकिंग बेहद आसानी से कर सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए पहले IPLT20.com, BookMyShow, TicketGenie, Paytm Insider की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर मैचों की लिस्ट में अपने पसंदीदा मैच को चुनें, जिसे आप देखना चाहते हैं.
- मैच चुनने के बाद अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी (सामान्य, मिड-रेंज, प्रीमियम या VIP) चुनें.
- सीट सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा. जिसके लिए आप UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पेमेंट करते ही आपको एक ईमेल या फिर SMS के जरिए आपकी टिकट कंफर्म होने का मैसेज भेजा जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
बड़ी-बड़ी टीमों के मैच की टिकट लिमिटेड होती है. ऐसे में टिकट जल्दी बुक करना सही रहेगा. लेकिन हड़बड़ी या सस्ते में टिकट लेने के चक्कर में किसी धोखाधड़ी में न फंसे. टिकट की बुकिंग आधिकारिक साइट्स से ही करें.