रांची (RANCHI) : झारखंड में लंबे समय से क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल रांची के जेएससीए अंतराष्ट्रीय स्टेडियम को लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है. बीसीसीआई ने अंतराष्ट्रीय होम सीजन 2023-24 के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसमें 23 फरवरी से 27 फरवरी को भारत औऱ इंग्लैड के बीच चौथे टेस्ट की मेजबानी रांची के जेएससीए को मिली है.
भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा 5 टेस्ट मैच
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने 2024 में भारत में खेले जाने के लिए स्थानों की पुष्टि की है. जिसमें 25 जनवरी 2024 से भारत-इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है. जो कि 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा.
अब तक खेले गए दो टेस्ट मैच
बता दें कि जेएससीए में भारतीय टीम ने कुल दो टेस्ट मैच खेला है. जिसमें पहला टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जो ड्रॉ हुआ था. वहीं दूसरा टेस्ट अक्टूबर 2019 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत ने 202 रनों से बड़ी जीच हांसिल की थी.