टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहली पारी में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी की. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओली पोप 196 रन बनाकर आउट हुए. पोप दोहरा शतक बनाने से चुक गए. पोप ने 228 गेंद खेलकर 196 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 21 चौके जमाए. ओली पोप के शानदार 196 रन की बदौलत मेहमान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत को जीत के लिए 231 रन बनाने होंगे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. उन्होंने 16.1 ओवरों में 41 रन दिए. रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 420 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. अब भारत को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत है.
ओली पोप ने 196 रन की लाजवाब पारी खेली
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम भारत के 190 रन की बढ़त को खत्म करने उतरी और जल्दी जल्दी 5 विकेट गंवा दिए. शुरुआती झटकों से टीम को ओली पोप ने उबारा और एक छोर को संभालकर रखते हुए 196 रन की लाजवाब पारी खेल डाली. 21 चौके से सजी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड दूसरी पारी में 420 रन तक पहुंच पाया और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा.
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने की वापसी
भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद टेस्ट में गजब का वापसी की है. मैच के पहले दिन टॉस जीतकर कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 246 रन पर ही सिमट गई. पहली पारी में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जमाई और स्कोर 436 रन तक पहुंचा दिया. टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त थी.
बुमराह-अश्विन का कमाल
हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में मेहमान टीम के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने 16.1 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट झटके पहली पारी में भी उनके नाम इतने ही विकेट थे. रवींद्र जेडजा ने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे और दूसरी पारी में 2 विकेट उनके खाते में रहे.