टीएनपी स्पोस्ट्स (TNP SPORTS): इस बार घरेलू क्रिकेट सीजन काफी खास होने वाला है. ऐसा इस लिए क्योंकि टीम इंडिया के तमाम स्टार खिलाड़ी बीसीसीआई की दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलेंगे. अब इस टूर्नामेंट में लंबे समय से क्रिकेट ग्राउंड से दूर रहे ईशान किशन की भी वापसी हुई है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में झारखंड के भी पांच खिलाड़ी का चयन किया गया है. वहीं यह टूर्नामेंट बेंगलुरू में पांच सितंबर से खेला जाएगा. जिसमें चार टीमों का एलान भी कर दिया गया है.
झारखंड के पांच खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी में हुआ चयन
आपकों बता दें कि दिलीप ट्रॉफी में झारखंड के ईशान किशन के साथ पांच अन्य खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उनके चयन पर हर्ष जताते हुए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानि (जेएससीए) ने कहा है, कि खिलाडियों के चयन से एसोसिएशन गर्व महसूस कर रहा है. जिन पांच खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में चयन हुआ है. उनमें विराट सिंह, नदीम सिद्दीक, कुमार कुशाग्र, शहबाज नदीम का चयन किया गया है. वहीं झारखंड के अनुकूल रॉय को स्टैंड बाय में रखा गया है.
8 महीने बाद ईशान कि होगी एंट्री
गौरतलब है कि ईशान किशन का डेब्यू 2021 में हुआ था. उसके बाद से ही वह भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई थी. जिसमें ईशान किशन ने बीच मैच में ही भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से ब्रेक ले लिया था. लेकिन तब से लेकर अब तक ईशान की टीम में वापसी नहीं हुई है. बीसीसीआई ने उन्हें आईपीईएल को प्राथमिकता देने औऱ रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के लिए उन्हें हटा दिया गया था. लेकिन अब करीब 8 महीने के बाद उनकों दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि अब बहुत जल्द ही ईशान का इंटरनेशन क्रिकेट में वापस से वापसी हो जाएगी.
चार टीमें इस प्रकार हैं
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत.
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर).
टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर.
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायदे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.