टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): राजधानी रांची में इन दिनों हॉकी का बुखार चढ़ा हुआ है. हाल ही में हुए महिला एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप मैच के बाद रांची में एक बार फिर से महिला हॉकी ओलिंपिक एशियन क्वालीफायर मैच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के तहत टीमें रांची आ चुकी है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के पहले ही भारतीय महिला हॉकी टीम को करारा झटका मिला है. दरअसल भारतीय टीम की वाइस कैप्टन वंदना कटारिया चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. उनकी जगह अब निक्की प्रधान को टीम की वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है. वहीं टीम में बलजीत कौर को शामिल किया गया है.
प्रैक्टिस के दौरान हुई चोटिल
जानकारी देते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान वह चोटिल हो गई. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां यह बात सामने आई की उनके गाल की हड्डी में फ्रैक्चर हो गई है. जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है.
13 जनवरी को होगा भारतीय टीम का पहला मैच
बता दें कि वंदना के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाग टीम को वंदना के अनुभव की कमी खलेगी. क्योंकि वंदना भारतीय महिला टीम की एक अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है. वहीं बलजीत कौर को उनकी जगह अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा जबकि निक्की प्रधान टीम की उप कप्तान बनाया गया है. बता ते चले कि ओलिंपिक एशियन क्वालीफायर का मैच 13 से 19 जनवरी के बीच रांची में खेला जाना है. जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच अमेरिका के साथ होगा. इस मैच के साथ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी.