TNP DESK- भारतीय महिला हॉकी टीम ने देश का नाम रोशन किया है.एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर भारत ने एशियाई मुल्कों में दबदबा कायम किया है. भारत अभी तक इस स्तर की खेल प्रतियोगिता में तीसरी बार चैंपियन बना है.
बिहार के राजगढ़ में खेला गया यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट
भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 1-0 से हरा दिया. खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. वैसे चीन की टीम भी मजबूती के साथ टूर्नामेंट में खेल रही थी.खेल के 31 वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी दीपिका ने एकमात्र गोल कर भारत को जीत का सेहरा पहना दिया. भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप को जीतकर खिताब को बरकरार रह रखा है लगातार दूसरी बार यह टूर्नामेंट भारत ने जीता है टूर्नामेंट के आगाज से अब तक तीन बार भारत ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है. इस फाइनल मैच में एकमात्र गोल करने वाली दीपिका ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 11 गोल किए. सेमी फाइनल में भारतीय टीम ने जापान को 2-0 से हराया था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत पर बधाई देते हुए इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि टीम के सभी सदस्य खिलाड़ियों को 10-10 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा. मुख्य कोच को भी 10 लाख रुपए का इनाम मिलेगा.भारतीय टीम के अन्य सभी सदस्यों को पांच-पांच लाख रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर टीम को बधाई दी है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी है.