टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला हुलुनबुइर के मोकी ट्रेनिंग बेस में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय पुरूष हॉकी टीम चीन से सामना करेगी. मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर में 3:30 बजे से होगा. वहीं आज के मैच का लाइव प्रसारण सोनी लिव एप के जरिए किया जाएगा.
क्या दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा करेगी टीम इंडिया
आपकों बता दें कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी. वहीं दूसरी तरफ चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में खुद को पहुंचाया था. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रही है. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार चीन फाइनल में पहुंचा है. ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम चीन को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायेगी. क्योंकि टूर्नामेंट के शुरुआत में ही भारतीय टीम ने चीन को 3-0 से हराया था.
हेड टू हेड मुकाबले में आगे भारतीय टीम
वहीं दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले पर एक नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों ने एक दूसरे से कुल 6 मुकाबले खेले है. जिनमें से अधिकतर मैचों में भारतीय टीम ने अपना कब्जा जमाया है. दोनों के बीच पहला मुकाबला साल 2013 में दो मैच खेला गया था. जिसके बाद 2014 में एक मैच, 2016 में एक. इसके 7 साल बाद यानी 2023 में एक मुकाबले खेले गए है. अब एक बार फिर भारतीय टीम और चीन एक दूसरे से मुकाबला करेगी. हालांकि इस टूनामेंट के शुरूआती मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को हराया है. जिससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास अपने सातवें आसमान पर है. लेकिन गौर करने वाली बात यहां यह है कि आज का मैच चीन में खेला जाएगा और कोई भी टीम अपने सरजमी पर ज्यादा खतरनाक साबित होती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज का मैच काफी दिलचस्प होने वाला है.