टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए दो टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका ने बीते गुरूवार सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. बता दें कि पिछले साल खेले गए एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम ने फाइनल जीत कर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
भारतीय टीम को इस गेंदबाज से खतरा
बात करे 13 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में तो श्रीलंकी टीम के गेंदबाज दुनिथ वेलालागे ने भारतीय टीम के टॉप सभी बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया था. महज 20 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने शुभमन गिल (19), विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पंड्या (5) को पवेलियन की राह दिखा दी थी. तो इस बार का फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका के इस गेंदबाज से बच कर खेलना होगा.
भारत के टॉप तीन गेंदबाज
वहीं बात करें भारतीय टीम की गेंदबाजी की तो भारत के तरफ से तीन गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. जिसमें जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव औऱ रविद्रं जडेजा शामिल है. भारत की तरफ से ये तीनों गेंदबाज हर मुश्किल समय में भारतीय टीम को जीत की तरफ बढ़ा देते है. श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने इसका सिधा उदाहरण पेश कर दिया था औऱ भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
भारत-श्रीलंका के बीच होगा 9वीं बार फाइनल मैच
भारतीय टीम इस बार एशिया कप में अपना 10 वा फाइनल मुकाबला खेलेगी. एशिया कप में अब तक 8 बार भारत औऱ श्रीलंका की टीम आमने-सामने होकर फाइनल मुकाबला खेल चुकी है. जिसमें भारत ने 6 बार खिताब जीता है. इस बार भारत औऱ श्रीलंका 9 वीं बार एशिया कप का फाइनल मैच खेलेने उतरेगी.
भारत ने 7 बार एशिया कप किया अपने नाम
बता ते चले कि एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम ने अब तक 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जिसमें भारत ने 1984, 1988, 1990-91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका टीम है, जिसने अब तक 6 बार एशिया कप की ट्ऱॉफी अपने नाम की है. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. जब की पाकिस्तान की टीम ने अब तक 2 बार एशिया कप जीती है.