टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : एशिया कप-2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा. इसकी शुरुआत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी. टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. वहीं कोलंबो में आज बारिश की 90 फीसदी आशंका है. बता दें कि पिछले साल खेले गए एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम ने फाइनल जीत कर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
फाइनल मैच आज बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक रिजर्व-डे 18 सितंबर को रखा गया है. लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशन हेमंथा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीश पथिराना और प्रमोद मदुशन.
एक नजर दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ियों पर
बात करे 13 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में तो श्रीलंकी टीम के गेंदबाज दुनिथ वेलालागे ने भारतीय टीम के टॉप सभी बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया था. महज 20 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने शुभमन गिल (19), विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पंड्या (5) को पवेलियन की राह दिखा दी थी. तो इस बार का फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका के इस गेंदबाज से बच कर खेलना होगा.
भारत के टॉप तीन गेंदबाज
वहीं बात कर भारतीय टीम की गेंदबाजी की तो भारत के तरफ से तीन गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. जिसमें जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव औऱ रविद्रं जडेजा शामिल है. भारत की तरफ से ये तीनों गेंदबाज हर मुश्किल समय में भारतीय टीम को जीत की तरफ बढ़ा देते है. श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने इसका सिधा उदाहरण पेश कर दिया था औऱ भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
वहीं बात करें भारतीय बल्लेबाजों की तो एशिया कप में खेले गए माचो में भारतीय बल्लेबाज का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा. भारत के ओपनर बल्लेबाजी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन इससे टूर्नामेंट में किया है. इसके साथ ही भारतीय टीम को स्टार्ट में काफी बढ़त दिलाई है. इसके बाद देखा गया है कि विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने मैच को अच्छे स्कोर पर ले जाकर रखा है.
भारत-श्रीलंका के बीच होगा 9वीं बार फाइनल मैच
भारतीय टीम इस बार एशिया कप में अपना 10 वा फाइनल मुकाबला खेलेगी. एशिया कप में अब तक 8 बार भारत औऱ श्रीलंका की टीम आमने-सामने होकर फाइनल मुकाबला खेल चुकी है. जिसमें भारत ने 6 बार खिताब जीता है. इस बार भारत औऱ श्रीलंका 9 वीं बार एशिया कप का फाइनल मैच खेलेने उतरेगी.
भारत ने 7 बार एशिया कप किया अपने नाम
बता ते चले कि एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम ने अब तक 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जिसमें भारत ने 1984, 1988, 1990-91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका टीम है, जिसने अब तक 6 बार एशिया कप की ट्ऱॉफी अपने नाम की है. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. जब की पाकिस्तान की टीम ने अब तक 2 बार एशिया कप जीती है.