☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • Health Post
  • Foodly Post
  • TNP Special Stories
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Know Your MLA
  • Art & Culture
  • Tour & Travel
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • News Update
  • Education & Job
  • Special Story
  • Jharkhand Election 2024
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Jharkhand

फैशन के मामले में जमशेदपुर क्यों है रांची से ज्यादा स्टाइलिश, क्यों कहते हैं मिनी मुंबई

फैशन के मामले में जमशेदपुर क्यों है रांची से ज्यादा स्टाइलिश, क्यों कहते हैं मिनी मुंबई

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड की राजधानी वैसे तो रांची लेकिन अगर राज्य के सबसे विकसित शहर की बात है होती है, तो सबके जेहन में लौहनगरी जमशेदपुर का ही नाम सामने आता है.फैशन के मामले में जमशेदपुर किसी मेट्रो शहर से कम नहीं है यहां रहने वाले लोग इतने ज्यादा फैशनेबल और स्टाइलिश है कि उनका जलवा देश के साथ विदेश में भी देखने को मिलता है.आपको बताये कि यहां की बेटियां विदेशों में जाकर अपने स्टाईल से लोगों को दिवाना बना देती है.जहां जमशेदपुर की न्यू बारीडीह में रहने वाली दिव्या राव ने ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस प्लैनेट इंटरनेशनल का खिताफ अपने नाम कर चुकी है.ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि उन्हें ऐसा परिवेश मिला और ऐसा शहर मिला जो इतना विकसित है जो उन्हें दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की राह दिखाता है.

विदेशों में धूम मचाता है लौहनगरी का फैशनेबल अंदाज

वहीं फैशन की बात करें, तो जमशेदपुर के बच्चे भी कम नहीं है.जमशेदपुर की क्लास दो में पढ़ने वाली आद्रिशा नाम की बच्ची ने लिटिल मिस इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया.स्टील के लोग समय-समय पर देश के साथ विदेशों में अपने फेशेनेबल अंदाज को दिखाते है, जिससे लोगों को ये विश्वास हो जाये, कि ये शहर केवल लोहा स्टील उत्पादन करने में अव्वल नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र में टॉप पर है.

जमशेदपुर को क्यों कहते हैं मिनी मुंबई

आपको बताये कि देश की आजादी से पहले जब नासरवान जी टाटा ने औद्योगिक क्रांति लाने की सोची तो उन्होने एक शहर को चुना जो झारखंड का पूर्वी सिंहभूम था. कभी जंगल के एक टुकड़े जैसा दिखने वाले इस शहर में जमशेदजी टाटा ने अपनी औद्योगिक क्रांति की नींव रखी और चल पड़े एक ऐसे सफर पर जो आज तक रुका नहीं है, भले ही आज जसशेद जी टाटा हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी कंपनी टाटा स्टील आज भी पूरे विश्व भर में सफलता के साथ काम करती है, अपनी सफलता की ईबारत लिख रही है. टाटा स्टील की ही देन है कि जमशेदपुर शहर आज मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है.

हर क्षेत्र में टॉप पर है जमशेदपुर

 आज जमशेदपुर वासियों को उन सभी सुविधाओं का लाभ मिलता है जो देश के टॉप शहरों के लोगों को मिलता है, चाहे वह फैशन की बात हो, बड़े-बड़े मॉल्स की बात हो, चौड़ी और लंबी सड़कों की बात हो इस शहर में सबकुछ मौजूद है.यहां मैट्रों शहरों जैसी सुविधा पाकर लोग काफी खुशी से रहते है.टाटा स्टील कंपनी के चारों तरफ बसी लौहनगरी में लाखो जिंदगियां पलती बढ़ती है. इस इलाके को कंपनी का आदेश इलाका कहा जाता है. जहां टाटा स्टील की ओर से पीने का पानी, सड़क,स्वास्थ्य सुविधा नागरिकों को दी जाती है.

 लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है शहर

वहीं शहर के लोगों की रहने-सहन किसी महानगर के लोगों से कम नहीं है. यहां के लोग आज वह सभी सुविधा प्राप्त करते हैं जो मुंबई दिल्ली जैसे शहरों को मिलता है.जमशेदपुर शहर के लोगों के दिल में बसता है और इसको छोड़ कर जाने का मन किसी को भी नहीं करता है. आप जैसे ही जमशेदपुर में प्रवेश करेंगे आपको सड़क किनारे हरे भरे पेड़ दिखाई देंगे और चौड़ी लंबी सड़के दिखाई देंगी. वहीं यहां के साफ-सफाई देखकर आपका मन यहां से जाने का नहीं करेगा वहीं पार्क के शहर के नाम से मशहूर साकची शहर भी आपको अपनी और आकर्षित करेगा.

118 साल पुराना है शहर का इतिहास

आज से 118 साल पहले जब टाटा स्टील की नींव रखनेवाले जमशेदजी नासरवानजी टाटा ने एक सपनों के शहर को बसाने का सोचा तो उनके दिल दिमाग में जमशेदपुर शहर ही काल्पनिक रूप से दिखा था, जिस सपने को उन्होने एक दिन साकार कर दिखाया,आज आप जिस जमशेदपुर को देखते हैं वह जमशेदजी टाटा के सपनों की एक झलक है.

Published at:07 Jun 2025 08:47 AM (IST)
Tags:TATA STEELTATA STEEL STORYTATA STEEL COMPANYjamshedjii tataBIG MALL IN jamshedpur jublee park TMH MODI PARKSPECIAL STORY OF JAMSHEDPURmini mumbai jamshedpurjamshedpur sakchi steel city jamshedpurtrending newsviral news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.