रांची(RANCHI): झारखंड की राजनीति में एक ऐसा चेहरा हाल के दिनों में निकल कर सामने आया. जिसका विपक्ष के पास कोई काट नहीं है. लाख कोशिश के बावजूद भी कल्पना सोरेन का तोड़ किसी पार्टी ने एक साल में नहीं खोज सकी है. झारखंड के हर कोने में कल्पना को लोग पसंद कर रहे है. एक भीड़ इनके साथ चल रही है. अब साफ है कि विधानसभा चुनाव में कल्पना सभी चेहरों पर भारी पड़ रही है. खुद हेमंत सोरेन भी इनके आगे कम पड़ जा रहे है.
दरअसल लोकसभा चुनाव में पहली बार सक्रिय राजनीति में कल्पना मुर्मू सोरेन मैदान में आई. इसके बाद इंडी गठबंधन के पास एक मजबूत चेहरा बन गई. चुनाव में अकेले दम पर सैकड़ों जनसभा को किया. जिस इलाके में कल्पना पहुंची वहाँ परिणाम बदला हुआ दिखा है. अब विधानसभा चुनाव की बारी है. लेकिन इससे पहले मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना की दहाड़ सुनाई दे रही है. एक जनसैलाब इनके साथ सड़क पर चलता दिख रहा है. इस यात्रा में चल रहे लोग एक आवाज दे रहे है कि अब कल्पना को कोई रोक नहीं सकता है.
मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत गढ़वा जिले के बंशीधर नगर मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई. इसके बाद जब रास्ते में कल्पना का रोड शो हुआ तो भीड़ ऐसी थी मानो कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जनता के बीच पहुंच आया हो. सड़क का दृश्य मैदान जैसा हो गया था. हर तरफ झामुमो का झण्डा और आवाज सुनाई दे रही थी. इसके बाद दूसरे पड़ाव में यात्रा कोल्हान पहुंची जिसके बाद चंपाई के गढ़ में पहुंची तो उम्मीद से ज्यादा लोगों का हुजूम कल्पना सोरेन के स्वागत में पहुंच गया.
कल्पना के इंतजार में महिलायें 10 बजे रात तक मैदान में डटी रही. जब तक उनका कार्यक्रम खत्म नहीं हुआ तब तक सभी टकटकी लगा कर बैठी दिखी. इसके बाद जब सरायकेला में रोड शो हुआ तो जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर तरफ झामुमो का झण्डा दिख रहा था. लोगों के उत्साह को देख कर कल्पना भी खुद को रोक नहीं पाई. और गाड़ी के बोनट पर बैठ कर हाथ में झामुमो का झण्डा थाम लिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. कल्पना का यह अंदाज भी खूब ट्रेंड करने लगा. सरायकेला में लोगों का प्यार देख कल्पना सोरेन भी खुश हुई.
राजनीतिक जानकार इसे झामुमो की सबसे मजबूत कड़ी बता रहे है. उनका मानना है कि कल्पना सोरेन के सामने खुद हेमंत सोरेन फीके पड़ रहे है. दूर-दूर तक विपक्ष का कोई नेता नहीं है. चुनाव में इसका फायदा भी झामुमो को मिलेगा. जिस तरह की शैली और अंदाज कल्पना का है वह सीधे जनता के दिल को छूने का काम कर रहा है.जिस इलाके में जाती है उसके हिसाब से परिधान का इस्तेमाल करती है. साथ ही इनके भाषण में जोश रहता है. जो विरोधी के लिए घातक साबित हो सकता है.