रांची- सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण से पिछले दो दिनों से ईडी की पूछताछ जारी है. डिनर से लंच तक सवाल दर सवाल दागे जा रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि इस दौरान राजीव अरुण एक्का के चेहरे पर कई बार बेचारगी के भाव पैदा हो रहे हैं, बंद एसी कमरे में चेहरे पर पसीने की बुंदे टपक रही है, वह कभी गुम हो जाते हैं तो कभी हैरत भरी नजरों से ईडी के अधिकारियों की ओर देखने लगते हैं.
कोल्ड वॉटर बोतल की पेशकश
हालांकि बीच-बीच में उन्हे कोल्ड वॉटर बोतल की पेशकश भी की जाती है. लेकिन बावजूद इसके राजीव अरुण एक्का के चेहरे से बेबसी के भाव कम नहीं हो रहे, खास कर जब विशाल चौधरी के साथ उनके रिश्तों पर सवाल दागा जाता है, वह बेहद भावशुन्य नजर आने लगते हैं.
ईडी अधिकारियों के लिए पहली बने राजीव अरुण एक्का
उनकी यह हालत ईडी के अधिकारियों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है, उनकी मन की थाह लेना मुश्किल होता दिख रहा है, हालांकि ईडी के अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि एक्का के अन्दर कई सवाल और उलझनों का उभान है, वह किसी दुविधा में नजर आ रहे हैं. बहुत संभव है कि उनके अन्दर खुद को बचाने या अपने आकाओं के हितों की रक्षा का सवाल खड़ा हो. क्योंकि उनके मुंह खोलते ही राज्य की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा है.
आमने-सामने बैठाकर सवाल दागने की तैयारी
हालांकि ईडी की रणनीति अब उन्हे लाइजनर विशाल चौधरी के आमने-सामने बैठाकर सवाल पूछने की है, यदि यह स्थिति निर्मित हो जाती है, तब अरुण एक्का की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है. माना जा रहा है कि विशाल चौधरी के सामने वह खुद को औऱ भी असहज स्थिति में पायेंगे. एक्का के लिए ईडी के सवालों का सामना करना फिर भी थोड़ा आसान है, लेकिन एक लाइजनर विशाल चौधरी के लिए इन सवालों का सामना करना बेहद मुश्किल होने वाला है, क्योंकि विशाल चौधरी के साथ ईडी का रवैया आईएस राजीव अरुण एक्का वाला नहीं होगा, तब ईडी के अधिकारियों की भाषा और बॉडी लैंग्वेज बदला होगा. उसके आगे विशाल चौधरी का टूटना तय है.
खैर देखना होगा कि जब राजीव अरुण एक्का को विशाल चौधऱी के सामने बैठाकर पूछताछ किया जाता है तब एक्का अपने आप को कितना मजबूत रख पाते हैं. या अपने जवाब से राज्य की राजनीति में कोई भूचाल लाते हैं.