पटना(PATNA): बिहार विधानसभा के अंदर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को लेकर बड़ा और स्पष्ट संदेश दिया उन्होंने सदन में कहा कि विपक्ष ने कई मौकों पर “गड़बड़” की है, जिसके कारण वे अब कभी भी उनके साथ नहीं जाएंगे.
आपने गड़बड़ किया-नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा मेरी बात मान लेते थे, आपने गड़बड़ किया अब आपके साथ कभी नहीं जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि दो बार वे विपक्ष के साथ गए, लेकिन हर बार विपक्ष ने परिस्थितियाँ बिगाड़ीं, जिसके कारण उन्हें अलग होना पड़ा.
हमने बहुत काम किया, जब साथ थे तब सब ठीक था
नीतीश कुमार ने आगे कहा हम आपके साथ थे तो बहुत अच्छा काम किया. आप लोग हमारी हर बात मान लेते थे.अब क्यों नहीं मान रहे है?इस बयान से स्पष्ट संकेत मिलता है कि मुख्यमंत्री ने विपक्ष के साथ भविष्य में किसी भी राजनीतिक गठजोड़ की संभावना को सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया है.
सदन में बढ़ा राजनीतिक तापमान
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सदन में प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो गया. विपक्षी नेताओं ने इसे राजनीतिक नाटक बताया, जबकि सत्ता पक्ष ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया और कहा बिहार विधानसभा के अंदर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को लेकर बड़ा और स्पष्ट संदेश दिया उन्होंने सदन में कहा कि विपक्ष ने कई मौकों पर “गड़बड़” की है, जिसके कारण वे अब कभी भी उनके साथ नहीं जाएंगे.कि उन्होंने सही तथ्य रखे है.
