पटना(PATNA):बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी आए एक साथ दोनों ने प्रेम कुमार को एकसाथ मिलकर विश्वभर अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया.उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूरे सदन की ओर से उनका अभिनंदन किया.नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे सदन की तरफ से मैं प्रेम कुमार जी का अभिनंदन करता हूं. सभी दलों के नेताओं का धन्यवाद, जिन्होंने इन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना. मैं सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भी बधाई देता हूं.प्रेम कुमार जी शुरू से मंत्री के रूप में काम करते रहे है. उनका लंबा अनुभव सदन के संचालन में मदद करेगा.मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे अध्यक्ष महोदय का सहयोग करे.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने किया ऐसा काम कि खुश हो गए लोग
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे सदन से खड़े होकर प्रेम कुमार को प्रणाम करने का अनुरोध किया, और पूरा सदन उनके सम्मान में खड़ा हो गया.नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री ने प्रेम कुमार को उनकी सीट से उठाकर अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाया.विधानसभा के भीतर एक अनोखा और सौहार्दपूर्ण दृश्य उस समय देखने को मिला जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री ने मिलकर प्रेम कुमार को उनकी सीट से उठाकर सीधे विधानसभा अध्यक्ष के आसन तक ले गए.
दृश्य राजनीतिक गरिमा को दर्शाता है
वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि तीनों नेता प्रेम कुमार को सम्मानपूर्वक अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाते हैं और उसके बाद नीतीश कुमार पूरे सदन से खड़े होकर उनका अभिवादन करने को कहते है.यह दृश्य न केवल राजनीतिक गरिमा को दर्शाता है, बल्कि बिहार की विधानसभा में लोकतांत्रिक परंपराओं और आपसी सम्मान की मिसाल भी पेश करता है.
प्रेम कुमार: अनुभव और सादगी की पहचान
कई बार मंत्री रह चुके प्रेम कुमार लंबे समय से बिहार की राजनीति में एक सादगीपूर्ण और अनुभवी चेहरा रहे है. अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पूरे सदन द्वारा दिया गया यह सम्मान उनके राजनीतिक योगदान की पुष्टि करता है.
