पटना(PATNA):बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी को अब अपना पुराना सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड खाली करना पड़ेगा. राज्य सरकार ने उनके आवास का पुनः आवंटन करते हुए उन्हें नया सरकारी घर 39 हार्डिंग रोड देने का आदेश जारी कर दिया है.इसके साथ ही लंबे समय से उपयोग में आ रहा 10 सर्कुलर रोड का बंगला अब राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित नहीं रहेगा.
क्या है पूरा मामला?
सरकार ने नवीन आवास आवंटन सूची जारी करते हुए राबड़ी देवी को नया आधिकारिक निवास प्रदान किया है.10 सर्कुलर रोड का आवास वह स्थान है जहाँ वर्षों से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहते आए है. यह बंगला अब उनके नाम पर नहीं है, और आदेश के अनुसार उन्हें इसे खाली करना होगा.
नया आवास: 39 हार्डिंग रोड
राज्य सरकार ने राबड़ी देवी को नया घर 39 हार्डिंग रोड आवंटित किया है.
• यही उनका आधिकारिक निवास होगा.
• आगे से सभी सरकारी प्रोटोकॉल और गतिविधियाँ इसी पते से संचालित होंगी.
• प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि पुराने आवास पर रहने की अनुमति अब नहीं है.
राजनीतिक महत्व भी बड़ा
10 सर्कुलर रोड केवल एक आवास नहीं, बल्कि वर्षों से राजद परिवार की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है.
• तमाम रणनीतिक बैठकें
• चुनावी चर्चा
• मीडिया बयान
अक्सर इसी आवास से जारी होते रहे है.इसलिए इसे खाली करने का आदेश राजनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सरकारी व्यवस्था के अनुसार आवंटन
सूत्रों के मुताबिक आवास आवंटन की यह प्रक्रिया नियमित प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा है.नई सरकार बनने के बाद कई नेताओं और पदाधिकारियों के आवास पुनः निर्धारित किए गए है. राबड़ी देवी के नए आवास का चयन उनके वर्तमान संवैधानिक पद के अनुरूप किया गया.
