टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटिश अखबार ने विश्व का सबसे प्रसिद्ध नेता बताया है. अखबार ने मोदी की कार्यशैली को खूब सराहा है. अखबार में इस संबंध का एक आलेख छपा है. जिसमें कई तरह के तर्क दिए गए हैं.
जानिएं अखबार ने क्या कहा है पीएम मोदी के बारे में
हम आपको बता दें कि 'द इकोनॉमिस्ट' अखबार व्यापार और वैश्विक राजनीति के संबंध में जानकारी देने के लिए प्रसिद्ध रहा है. अखबार ने लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक राजनीति में अपनी दमदार पहचान बनाना ग्लोबल पॉलिटिक्स के बड़े महत्व को दर्शाता है. अखबार ने यह भी लिखा है कि पिछले 9 साल में भारतीय जनता पार्टी ने दो बार लोकसभा चुनाव जीते और दर्जन से ज्यादा राज्यों में भी फतह हासिल की. अखबार में यह भी कहा है कि राज्यों की राजनीति में भाजपा को बहुत अधिक कंट्रोल नहीं रहा है. परंतु लोकसभा चुनाव में सब कुछ बदल जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी की सफलता के कारण क्या बताएं
द इकोनॉमिस्ट अखबार का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता के कई कारण हैं जिनमें कुछ इस प्रकार है. उनका भाग्य कई कर्म से सहयोगी बनता है, दूसरा कारण यह है कि वे लोगों को अपनी बात समझाने में सफल रहते हैं. तीसरा कारण यह है कि उनकी राजनीति निर्मम होती है. अखबार में यह भी लिखा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी कई घटनाएं होती हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक अच्छा माहौल बनती है. आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार ने विश्व के कई देशों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, अखबार ऐसा नहीं मानता. राहुल गांधी का जिक्र करते हुए अखबार ने लिखा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ठीक तरीके से काउंटर नहीं कर पाते हैं.
मोदी के लोक लुभावने वादे जनता को आकर्षित करते हैं
अखबार ने आगे लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक लुभावना वादे देश की जनता को आकर्षित करते हैं. लोग उनकी बातों पर विश्वास करते हैं. विश्व स्तर पर हुई कई घटनाओं में भारत का पक्ष मजबूती से रखना और निपटने के तरीके से भारतीय खुश रहते हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल में कूटनीतिक रिश्ते भी पूर्व की तुलना में अच्छे हुए हैं. अखबार ने यह भी लिखा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी जीत की पूरी संभावना है. वैसे अखबार ने कई तरह की चुनौतियों की भी चर्चा की है.