टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमन्त्री पद की शपथ ले चुके है.प्रधानमंत्री को बहुमत के आकड़े तक पहुंचाने वाले 72 सांसदों ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल की शपथ ली है. इस बार कई पुराने और अनुभवी चेहरे केंद्र में मंत्री बने , तो कई नए सांसद को पहली बार मंत्री पद दिया गया.आपको बताये कि देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. नरेंद्र मोदी ने 9 जून की शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य 71 सांसदों ने भी मंत्रियों पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई पुराने चेहरों को हटाया गया है, तो वहीं कई नए चेहरे को लाया गया,वहीं इस बार 7 महिलाओं को केंद्र मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
मोदी कैबिनेट में सभा वर्ग और जाति का रखा गया है ख्याल
इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी वर्ग के साथ राज्यों का भी खास ख्याल रखते हुए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इस बार पिछड़ा वर्ग ओबीसी और ओबीसी से 27 और एसईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) से दो, सासंदों को मंत्री पद दिया गया है, यानी कुल 29 सासंद इस वर्ग से मंत्री बनाए गए हैं.वहीं मोदी सरकार 3.0 में सामान्य वर्ग पर 28 सासंदों को मंत्री पद दिया गया है.वहीं अनुसूची जाति से 10 मंत्री, तो वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग से 5 लोगों को मोदी सरकार में जगह मिली है.वहीं एक मंत्री ईसाई समुदाय से भी बनाया गया है.
पीएम ने जेनरल कोटे से कुल 28 सासंदों को मौका दिया है
केंद्र सरकार में इस बार बीजेपी ने जाति पर बखूबी ध्यान दिया है, और किसी भी जाति और वर्ग को अनदेखा नहीं किया गया, सभी जाति से सांसदों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई है. इस बार जनरल कोटे से 28 सासंदों को मंत्री पद दिया गया, जिसमे 8 ब्राह्मण, 3 राजपूत, तो वहीं यादव, कुर्मी, जाट, वोक्कालिगा, मराठा, भूमिहार लिंगायत वर्ग से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं. वही दो सिख समुदाय के सासंदों को भी मंत्रीमंडल में जगह दी गई है.जिसमे जाट और खत्री शामिल है.पश्चिम बंगाल के प्रभावशाली मथुरा समाज, अहीर खटीक, गुर्जर बनिया वर्ग से भी एक-एक सासंदों को मंत्री बनाया गया हैं.
इन खास चेहरों को इस बार भी मिली है जगह
जिस तरीके से नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर इतिहास रचा है वह अब किसी भी तरह से किसी भी जाति या राज्यों को निराश नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है कि मोदी के मंत्रिमंडल में हर राज्य से हर जाति की लोगों को जगह दी गई है, ताकि कोई भी ठगा हुआ महसूस ना करें और मोदी नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास कायम रखें. सासंदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है कि वह देश के वर्तमान चुनौती और अवसरों को बहुत ही अच्छी तरीके से हैंडल कर सके. कैबिनेट की कुछ प्रमुख चेहरों में राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और अमित शाह का नाम शामिल है.
बिहार पर पीएम ने दिखाया है खास विश्वास
वहीं इस बार बिहार और झारखंड से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, जिसमे एनडीए गठबंधन की पार्टी लोजपा आर के संरक्षक और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है, चिराग पासवान की पार्टी ने इस साल बिहार में अच्छा प्रदर्श किया है, तो वहीं चिराग भी बहुत ही काबिल नेता माने जाते है, जो बहुत ही सटीक बोलते है, और अपना काम अच्छे से करना जानते है.वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी को भी मोदी केबिनेट में जगह मिली है. वहीं झारखंड की बात करें तो पीएम ने झारखंड का भी बखूबी ध्यान रखा है, और यहां से अन्नपूर्णा देवी को मंत्री पद दिया, तो वहीं रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ पर भी पीएम ने विश्वास दिखाया है.वहीं इस बार स्मृति इरानी को मंत्री पद से वंचित रखा गया है.
इन लोगों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
चलिए अब जान लेते है उन खास नामों को भी जिन्होने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लिया. इ खास नामों में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, स्वामी सुब्रमण्यम, जयशंकर, पीयूष गोयल, जीतन राम मांझी, धर्मेंद्र प्रधान, सर्वानंद सोनोवाल, राजीव रंजन सिंह यानी ललन सिंह, राम मोहन नायडू, डॉ वीरेंद्र कुमार, प्रहलाद जोशी, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, हरदीप सिंह पूरी, डॉ मनसुख मांडवीया, चिराग पासवान, किरण रिजीजू का नाम शामिल है.
इन नामों को मंत्रिमंडल में शामिल कर पीएम ने सबको चौंकाया है
मोदी सरकार 3.0 में इस बार कई ऐसे नाम को शामिल किया गया है जो अब मंत्री संभालेंगे जिसमें गुजरात से सियार पाटिल का नाम भी शामिल है.निमुबेन बंभानिया को भी मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है.बिहार से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान को भी नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है. यूपी की गोंडा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार कमल खिलानेवाले राजा भैया को भी मंत्री पद दिया गया है. वहीं बिहार से रामनाथ ठाकुर ने राज्यप मंत्री के तौर पर शपथ ली है. वहीं सतीश चंद्र,डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद, सुरेश गोपी राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पम्मसानी,एचडी कुमारस्वामी, एकनाथ शिंदे, संजय सेठ, भागीरथ चौधरी और हर्ष मल्होत्रा को भी मंत्री पद दिया गया है.