रांची (RANCHI): झारखंड में आज 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. कई क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए तो वहीं नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदान खत्म हो गया. विधानसभा चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को जारी किया जाएगा. लेकिन उससे पहले आज कुछ देर में एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगेंगे. कई मीडिया चैनल्स पर एग्जिट पोल का खेला शुरू हो जाएगा. हर कोई अपने अपने आंकड़ों को दर्शा कर यह अनुमान लगा कर बताएंगे कि आखिर झारखंड पर किसकी हुकूमत चलेगी.
हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित नहीं होते हैं. कई बार एग्जिट पोल के नतीजों के उलट ही परिणाम देखने को मिलते हैं. इसका ताजा उद्धारण इस साल हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के नतीजे हैं. हरियाणा में एग्जिट पोल में जो भी नतीजे चुनाव के बताए गए वो सब फेल हो गए. एग्जिट पोल के ठीक विपरीत हरियाणा में चुनाव का परिणाम सामने निकल कर आया. वहीं, ऐसे में कई लोगों को एग्जिट पोल के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती है कि आखिर एग्जिट पोल होता क्या है और कैसे इसे आंका जाता है व क्या वाकई यह सटीक होता है? आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्या होते हैं एग्जिट पोल?
अंतिम चरण के चुनाव के दौरान एक सर्वे किया जाता है. यह सर्वे वोटर्स के वोट डालने के बाद उनकी राय पर आधारित होता है. इस सर्वे में वोटर्स से चुनाव से संबंधित सवाल किए जाते हैं. जैसे कि उन्होंने किस मुद्दे पर वोट दिया है. वे किसे सपोर्ट करते हैं और सरकार को लेकर उनकी क्या राय है. इन सब के आधार पर ही एग्जिट पोल के नतीजों का अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी की जीत होने के ज्यादा आसार हैं. हालांकि, जरूरी नहीं कि यह एग्जिट पोल सही ही हो. लेकिन, इससे इतना अंदाजा लगाया जाता है कि वोटर्स का झुकाव किस ओर है और चुनाव के क्या नतीजे हो सकते हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे जारी करने के नियम
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने कुछ नियम बनाए हैं. इन नियमों के अनुसार अंतिम चरण के चुनाव खत्म होने के बाद ही चुनाव आयोग की अनुमति के बाद मीडिया चैनल 6 बजे के बाद अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर सकते हैं. साथ ही एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण के समय मीडिया चैनलों को जनता को ये बताना जरूरी है कि, जारी किए गए परिणाम केवल एक अनुमान है. चुनाव खत्म होने से पहले एग्जिट पोल के नतीजों का प्रसारण नहीं किया जा सकता है. अगर कोई भी चैनल चुनाव खत्म होने से पहले नतीजों का प्रसारण करता है तो उसे नियमों का उल्लंघन माना जाता है. इसके तहत ही नियमों का उल्लंघन करने के लिए उसपर कम से कम 2 साल की सजा के साथ जुर्माना भी लग सकता है.
कब घोषित होते हैं एग्जिट पोल के नतीजे
अंतिम चरण के चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाते हैं. झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है. ऐसे में शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि, ये एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं या फिर हरियाणा कि तरह ही फेल होते हैं ये तो अब 23 नवंबर को ही पता चल पाएगा.